इंस्टाग्राम पर दर्द बयां कर युवती ने दी जान: पति और ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार, बोली- मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
इंसानी रिश्तों की बेरुखी और दहेज की प्रताड़ना ने एक और मासूम जिंदगी लील ली। पोहरी थाना क्षेत्र के परिच्छा क्रेशर के पानी से भरे गड्ढे से मंगलवार को बीनू यादव उम्र 24 वर्ष का शव बरामद हुआ। मौत से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3-4 रील अपलोड कर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। करीब पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा थाना निवासी प्रशांत यादव से शादी हुई थी। बीनू का तीन वर्षीय बेटा सम्राट है, जिसे ससुराल वाले अपने पास रखे हुए थे। बेटे से जुदाई ने बीनू को भीतर तक तोड़ दिया।

परिजनों के मुताबिक दहेज को लेकर बीनू को लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी। 29 जुलाई को उसे ससुराल से निकाल दिया गया था। तब से वह मायके में रह रही थी। सोमवार सुबह अचानक लापता हुई बीनू ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द भरे वीडियो अपलोड किए और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजन ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वीडियो में बीनू के शब्द

मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी... मुझे सुसाइड के लिए मजबूर किया। मेरा पति, देवर सागर, ध्रुव, देवराज, विनोद और शिवनंदन, सास, बड़ी ननद और ससुर सबने मिलकर मेरी जिंदगी खत्म कर दी। बेटा नाना-नानी और मामा के पास रहेगा... बहुत प्यार करना मेरे बेटे को।

बीनू ने आखिरी वीडियो में बेटे के लिए भावुक संदेश

तेरी मम्मा हार गई बेटा... दुनिया वालों ने हमें अलग कर दिया। मेरे जिगर के टुकड़े, हमेशा नाना-नानी और छोटे मामा के पास रहना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top