शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने मनरेगा कार्यों में लापरवाही और कार्यालय से अनुपस्थिति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार संविदा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जहां परियोजना अधिकारी (संविदा) डॉ. विशाल प्रताप सिंह तोमर को लगातार अनुपस्थित रहने और कार्यों की समीक्षा व पर्यवेक्षण न करने पर, लेखाधिकारी (संविदा) अशोक कुमार गुप्ता को भुगतानों में अनावश्यक देरी, डीएससी न लगाने, कार्यालयीन कार्यों में उदासीनता और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समय पर निराकरण न करने पर, सहायक लेखाधिकारी (संविदा) अमित श्रीवास्तव खनियाधाना को मुख्यालय में निवास न करने और शिवपुरी से ही कार्य संपादित करने पर एवं ब्लॉक समन्वयक (संविदा) मनरेगा वाटरशेड अजय सिंह कौरव को बिना सूचना अनुपस्थित रहने, मुख्यालय पर नियमित न आने और ग्वालियर से कार्य संपादित करने पर नोटिस दिया गया है। सीईओ श्री जैन ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी तीन दिवस में जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। निर्धारित समय में उत्तर न देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।