बरामद मोटरसाइकिलों की कीमत 15 लाख रुपए
शिवपुरी। शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरियों का आखिरकार कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो शातिर चोरों आकाश परिहार और नीलेश उर्फ नीतेश परिहार को धर दबोचा और उनके कब्जे से 27 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय मुले व नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से इस गैंग का राजफाश किया।
कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के अनुसार, 18 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में दो युवक रातौर रोड टोंगरा तिराहा पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी आकाश परिहार पुत्र गिर्राज परिहार निवासी शिवहरे कॉलोनी ग्वालियर और नीलेश उर्फ नीतेश परिहार पुत्र अमर सिंह परिहार निवासी ग्राम खैरोना जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि वे शिवपुरी शहर और आसपास के इलाकों से बाइकों की चोरी कर पर्ल्स फार्म के खंडहर में छिपाते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सभी 27 बाइकें बरामद कीं। बताया गया है कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उन पर पूर्व में भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ सहित सुमित शर्मा, हरीशंकर शर्मा, रामेन्द्र चौहान, प्रवीण त्रिवेदी, अवतार सिंह, संतोष वैश्य, बाबूलाल नागर, बृजेश जादौन, राहुल कुमार, अजय यादव, जितेन्द्र रावत, शिवकुमार मीणा, महेन्द्र तोमर, कुलदीप सरदार, मुकेश वर्मा, अजीत राजावत और कुलदीप चतुर्वेदी की विशेष भूमिका रही।