एसपी अमन सिंह राठौड़ की मुस्तैदी से चेहल्लुम का पर्व सौहार्द व शांति के साथ सम्पन्न

MP DARPAN
0

पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रही निगरानी


शिवपुरी।
एसपी अमन सिंह राठौड़ की मुस्तैदी के चलते जिले में चेहल्लुम का पर्व शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ। पुलिस व प्रशासन की सतर्कता और चुस्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते ताजिए सुरक्षित रूप से निकलकर करबला में विसर्जित किए गए।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए रही। 18 अगस्त की रात्रि को अपने-अपने स्थानों से उठे ताजिए, 19 अगस्त को पुलिस सुरक्षा के बीच शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए करबला पहुँचे और श्रद्धापूर्वक विसर्जित किए गए। त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी और सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ स्वयं पूरी रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति पर सतत नजर रखे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top