पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। नरवर थाना क्षेत्र स्थित मोहनी डेम में मंगलवार दोपहर छलांग लगाने वाली अज्ञात युवती का शव गुरुवार सुबह 22 नंबर गेट के पास तैरता हुआ मिला। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार युवती ने मंगलवार दोपहर मोहनी डेम में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। हैरानी की बात यह है कि यह घटना मंगलवार को हुई, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस और ग्रामीणों को बुधवार को मिल सकी। इसके बाद से ही पुलिस और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार सुबह तलाश के दौरान युवती का शव 22 नंबर गेट पर पानी में तैरता मिला। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान कराने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है। युवती की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है।