शिवपुरी। मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों की अनदेखी और लंबित संविदा नीति को लेकर आज शिवपुरी में संविदा संघर्ष संयुक्त मंच ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंच के पदाधिकारी और सैकड़ों संविदाकर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संविदा कर्मियों की प्रमुख मांगों में 23 जुलाई 2023 को घोषित संविदा नीति का क्रियान्वयन जल्द से जल्द हो। महंगाई भत्ता, अर्जित एवं मेडिकल अवकाश का प्रावधान। सीधी भर्ती में 50 प्रतिशत पदों पर संविदाकर्मियों को वरीयता, न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक की पात्रता, कम से कम 20 लाख रुपये का सामूहिक बीमा, संविदाकर्मियों को अवकाश आबंटन की सुविधा, चिकित्सा क्षेत्र के संविदाकर्मियों को पीएससी पदों पर नियमित किया जाए एवं पूर्व सीएम शिवराज सिंह द्वारा लागू संविदा नीति को पूरी तरह लागू किया जाए आदि शामिल हैं। संयुक्त मंच के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार ने संविदा नीति बनाकर संविदाकर्मियों के साथ न्याय का भरोसा दिया था, लेकिन आज तक इसे लागू नहीं किया गया। यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के साथ इंजीनियर विकास गोयल, शिवम ओझा, दीपेश यादव, भावना लखेरा, गौतम सेन, शैलेष सिंह कुशवाह, कमल सिंह बाथम शेरा, सचिन दुबे, शिशुपाल सिंह रघुवंशी, अरविंद दांगी, सुनील कुमार, संजय श्रीवास्तव, राहुल मौर्य, सुखवीर सिंह, एन.के. अष्ठाना, जुबेर खान, गगन भार्गव, रमेश आर्य, अमित श्रीवास्तव, अरुण शर्मा, भगवत सिंह, गीता लखेरा सहित सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।