स्वतंत्रता दिवस समारोह में गांधी-अंबेडकर की तस्वीर हटवाना पड़ा भारी, शिक्षिका निलंबित

MP DARPAN
0


अशोकनगर।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में हुई बड़ी लापरवाही अब शिक्षिका को भारी पड़ गई है। शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अशोकनगर में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका श्रीमति रश्मि रघुवंशी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटवाने का मामला तूल पकड़ गया। इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला प्रशासन तक पहुंचा। जांच में कृत्य को म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन माना गया।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए 18 अगस्त को आदेश जारी कर श्रीमती रश्मि रघुवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ईसागढ़ रहेगा। साथ ही उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। कलेक्टर ने आदेश में साफ लिखा है कि यह कृत्य आचरण नियमों का उल्लंघन है और इसे कदाचार एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top