सायबर सेल की बड़ी कामयाबी: 28 लाख रुपए के 150 मोबाइल की बरामदगी, एसपी ने मालिकों को फोन सुपुर्द किए

MP DARPAN
0



शिवपुरी।
मोबाइल गुम होना अब बदकिस्मती नहीं, बल्कि उम्मीद की किरण बन चुका है। शिवपुरी पुलिस की सायबर सेल ने वह कर दिखाया है, जिसकी आम लोग कल्पना भी नहीं कर पाते। जिले से गुम और चोरी हुए करीब 28 लाख रुपए कीमत के 150 मोबाइल ढूँढकर पुलिस ने उनके असली मालिकों को लौटाए। 

बुधवार को कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जब मोबाइल मालिकों को उनके फोन सुपुर्द किए, तो वहाँ खुशी और संतोष का ऐसा माहौल बना मानो कोई त्यौहार हो। गुम हुए मोबाइलों की तलाश में पुलिस ने न केवल जिले, बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक जाकर खोजबीन की। इस मेहनत का नतीजा यह निकला कि कई लोगों की अधूरी उम्मीदें फिर पूरी हो गईं। सायबर सेल प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह जाट और उनकी टीम ने तकनीक को हथियार बनाकर यह सफलता हासिल की। टीम के अन्य सदस्य अजय पाल, विकास चौहान, आलोक व्यास, दामोदर परिहार, मानवेन्द्र गुर्जर और जलज रावत की भी भूमिका सराहनीय रही। गौरतलब है कि वर्ष 2025 में अब तक 250 मोबाइल बरामद कर लौटाए जा चुके हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top