पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह का तंज, क्या शिवपुरी जिला सिर्फ कोलारस तक ही सीमित है, बाकी किसान अनाथ हैं?

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
जिले में बेमौसम बारिश और बाढ़ से किसानों व दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। लेकिन राहत और मुआवजे का वितरण देखकर लगता है मानो पूरा शिवपुरी ज़िला सिर्फ कोलारस विधानसभा के 32 गांवों तक ही सिमट गया हो।

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सिर्फ कोलारस क्षेत्र के किसानों को ही देख रहे हैं, जबकि करैरा, पिछोर, शिवपुरी, नरवर, बैराड़ और पोहरी में तबाही और ज़्यादा हुई है, मगर राहत और सर्वे का नाम तक नहीं। उन्होंने तीखे शब्दों में सवाल दागा कि क्या बाकी विधानसभा क्षेत्रों के किसान अनाथ हैं? क्या उनका दर्द दिखाई नहीं देता? क्या मुआवजा अब राजनीति देखकर बंटेगा? विधायक कुशवाह ने जिला प्रशासन और नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। उनका कहना है कि तहसीलदार और पटवारियों के सर्वे का नाटक चल रहा है, किसानों और दुकानदारों को अब तक कोई मदद नहीं मिली, गरीब किसान सिर्फ झूठे आश्वासनों से ठगे जा रहे हैं। उन्होंने साथी विधायकों से भी सवाल पूछा कि प्रीतम जी पिछोर विधायक, देवेंद्र जी शिवपुरी विधायक, रमेश जी करैरा विधायक क्या आपको नहीं लगता कि जनता की आवाज़ उठानी चाहिए? क्या आप भी खामोश रहेंगे जबकि किसान सड़क पर आने की तैयारी में हैं? कुशवाह ने साफ चेतावनी दी कि यदि जिले के सभी किसानों को बराबर का मुआवजा नहीं दिया गया तो वह अनशन और सड़क आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन और बड़े नेताओं की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top