दो प्रेम कहानियों का दर्दनाक अंत: दो जोड़े, दो जगह, एक ही दिन मौत

MP DARPAN
0

सिंध नदी से दुपट्टे से बंधे शव बरामद, देवखो जंगल में प्रेमी-प्रेमिका की मिली लाशें, 20 अगस्त से थे लापता


शिवपुरी।
शिवपुरी जिला शुक्रवार को दो दर्दनाक घटनाओं का गवाह बना। अलग-अलग जगहों पर प्रेमी जोड़ों ने अपनी जान देकर समाज और परिवार के सामने ऐसी मार्मिक तस्वीर छोड़ी, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया। एक ओर अमोला थाना क्षेत्र में सिंध नदी से दुपट्टे से बंधे प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले, वहीं दूसरी ओर खनियाधाना क्षेत्र के देवखो जंगल में एक नाबालिग लड़की और युवक मृत पाए गए। दोनों घटनाओं में समानता यह रही कि ये प्रेमी जोड़े 20 अगस्त से ही लापता थे।

सिंध नदी में छलांग: दुपट्टे से बंधी मौत की डोर

अमोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सनसनी फैल गई, जब सिंध नदी किनारे एक युवक और युवती के शव पड़े मिले। मृतकों की पहचान झांसी निवासी अमन प्रजापति उम्र 24 वर्ष और अमरोहा उत्तर प्रदेश की सविता जाटव उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। दोनों के एक-एक पैर दुपट्टे से आपस में बंधे थे। पुलिस के अनुसार 20 अगस्त को सिंध नदी पुल पर अमन की बाइक मिली थी। उसी दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच में सामने आया कि अमन की शादी 13 अगस्त को ही हुई थी, लेकिन वह पहले से सविता से प्रेम करता था। सविता 19 अगस्त को झांसी पहुंची और अगले ही दिन दोनों ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।

देवखो जंगल में प्रेम का अंत : पेड़ के नीचे मिले शव

उसी दिन खनियाधाना थाना क्षेत्र के देवखो जंगल में भी दर्दनाक दृश्य देखने को मिला। गांव के ही रवि पाल उम्र 20 वर्ष और 14 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका, जो 20 अगस्त की सुबह अचानक लापता हुए थे, मृत पाए गए। युवक के दादा दयाराम पाल ने जंगल में दोनों के शव पड़े देखे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला जहरीला पदार्थ खाने का प्रतीत हो रहा है। शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top