करैरा वन विभाग की कार्रवाई, खोड़ क्षेत्र में अवैध पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
खोड़ क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए करैरा वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। वन परिक्षेत्र करैरा की टीम ने गश्त के दौरान पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया।

सूत्रों के मुताबिक केनवाया इलाके से लंबे समय से स्थानीय लोग पत्थर-बोल्डर की चोरी कर अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। कई बार परिवहनकर्ता अन्य जगह की टीपी (ट्रांज़िट पास) का दुरुपयोग कर वन क्षेत्र से माल उठाते थे। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्ती के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण सिंह मीना और डिप्टी रेंजर खोड़ बलिराम अहिरवार ने अपने अमले के साथ दबिश देकर कार्रवाई की और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अवैध खनिज जब्त किया। वन विभाग ने साफ संकेत दिया है कि अवैध खनन व परिवहन करने वालों पर अब लगातार शिकंजा कसा जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top