शिवपुरी। सिरसौद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को मात्र तीन दिनों में सकुशल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को ग्राम खैरोना निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्ष 11 माह की पुत्री को ग्राम बालापुर निवासी एक संदेही बहला-फुसलाकर भगा ले गया। शिकायत पर थाना सिरसौद में अपराध क्रमांक 157/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लगातार दबिश दी और अंततः 20-21 अगस्त की रात नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर परामर्श के उपरांत वन स्टॉप सेंटर दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में एएसआई जगदीश भिलाला, महिला प्रधान आरक्षक रचना शाक्य, प्रधान आरक्षक बलवंत पाल, आरक्षक मुकेश परमार, ओमकार मिश्रा, प्रांशु जादौन एवं चालक रमेश कमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।