बैराड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय ठग गैंग का पर्दाफाश: महिलाओं से ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 5.10 लाख का माल बरामद

MP DARPAN
0

शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने महिलाओं को झांसा देकर उनके सोने के आभूषण हड़पने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 2 जोड़ी सोने के बाला एवं ठगी में प्रयुक्त बलेनो कार सहित कुल 5 लाख 10 हजार रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।

बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को फरियादिया कल्लो पति माखन यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बेहरदा ने बैराड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ककरई रोड पर अपनी मौसी सास लीला यादव व उनकी बहू सिया यादव के साथ बैठी थी। शाम करीब 5:30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति बाबा के वेश में स्लेटी रंग की कार से आए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि उनके बच्चे न होने की समस्या दूर कर देंगे, बस सोने के बाले उतारकर उनकी हथेली पर रखकर कार की परिक्रमा करनी होगी। महिलाएं उनके झांसे में आ गईं और अपने सोने के बाले उतारकर दे दिए। आरोपी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। फरियाद पर से बैराड़ थाने में अपराध क्रमांक 378/25 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में बैराड़ थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल को सूचना मिली कि ठगी करने वाले आरोपी पुनः वारदात करने की नीयत से पटेवरी रोड पर खड़े हैं। तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बलराम नाथ पुत्र महेन्द्र नाथ सपेरा उम्र 24 वर्ष निवासी सपेरा बस्ती ग्राम बसई बुजुर्ग थाना सेरगढ़, जिला मथुरा उ.प्र. एवं सोनू नाथ पुत्र बनवारी नाथ सपेरा उम्र 27 वर्ष निवासी डेहरवाला मंदिर के पास गढ़ी पट्टी, थाना होडल, जिला पलवल हरियाणा हैं। आरोपियों के कब्जे से  2 जोड़ी सोने के बाला मूल्य 1,10,000 रुपए एवं स्लेटी रंग की बलेनो कार एचआर 93 बी 3229 मूल्य 4,00,000 रुपए बरामद की है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर. सुरेन्द्र भगत, आर. मांगीलाल गुर्जर, लोकेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, शोभाराम मीणा, लाल सिंह, म.आर. नेहा शुक्ला, वर्षा जाटव एवं चालक मनीष परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top