भोपाल। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, जिन आवेदकों को द्वितीय चरण में शाला आवंटन हुआ है, उन्हें अब निर्धारित समय सीमा में उपस्थिति रिक्वेस्ट करना अनिवार्य होगा।
आदेश में उल्लेख है कि 21 अगस्त को राज्य स्तर पर मेरिट क्रम के आधार पर शाला आवंटन किया गया। आवेदक को आवंटित शाला में 21 से 23 अगस्त शाम 4 बजे तक पोर्टल पर उपस्थिति रिक्वेस्ट करनी होगी। शाला प्रभारी 22 और 23 अगस्त को पोर्टल पर रिक्वेस्ट का परीक्षण कर उसे अप्रूव या रिजेक्ट करेंगे। समस्त शाला प्रभारी एवं आवेदकों को समयसीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। संचालनालय ने साफ कहा है कि निर्धारित समयसीमा में प्रक्रिया पूरी न करने पर आवेदक की पात्रता स्वतः समाप्त हो जाएगी।