पत्नी की हत्या कर कुएं में फेंका शव, पोहरी पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा हत्यारा पति

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पोहरी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने वाले आरोपी पति को 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान भरत आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भावखेड़ी के रूप में हुई है।

पोहरी टीआई नरेन्द्र सिंह कुशवाह के अनुसार, 20 अगस्त को फरियादी राजू आदिवासी, निवासी ग्राम नयागांव ने थाने आकर बताया कि उसकी बहन मोनो आदिवासी की शादी भरत आदिवासी से हुई थी। शादी के बाद से ही भरत अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। पूछताछ में भरत ने बताया कि 14 अगस्त की रात करीब 11 बजे उसका पत्नी से विवाद हुआ, जिसमें उसने लात-घूंसों से पिटाई कर दी। मोनो बेहोश होकर पटिया पर गिर गई और फिर कोई हरकत नहीं हुई। डर के कारण भरत ने शव को कंधे पर उठाकर लक्ष्मीपुरा स्थित शिशुपाल आदिवासी के कुएं में फेंक दिया, ताकि राज़ छिपा रहे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पोहरी पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 236/25 धारा 103(1), 238(a) BNS में मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने घेराबंदी कर भरत आदिवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक नरेंद्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक चेतन शर्मा, प्रआर नीरज सिंह सेंगर, आर मुनेश धाकड़ एवं राघवेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top