प्राथमिक विद्यालय में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों को मिली सेहत और स्वच्छता की सीख

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा की टीम ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय आईटीबीपी करेरा में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेडिकल ऑफिसर डॉ. कीर्ति शेजवार ने बच्चों की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय बताए। परीक्षण के दौरान बच्चों का हीमोग्लोबिनोमीटर से हीमोग्लोबिन स्तर जांचा गया और आयरन की टेबलेट्स भी दी गईं। डॉ. शेजवार ने बच्चों को संतुलित खान-पान, स्वच्छता के महत्व और हाथ धोने की सही विधि के बारे में समझाया। शिविर में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकगण, पालकगण भी उपस्थित रहे। इस पहल से बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का सकारात्मक संदेश गया। 

करैरा में 22 को लगेगा विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर

करैरा। स्व. डॉ. अशोक गोयल की स्मृति में और गुलाटी आई हॉस्पिटल झांसी के सहयोग से इस वर्ष भी विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक करैरा स्थित डॉ. अशोक गोयल अस्पताल में आयोजित होगा। शिविर में झांसी के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजय गुलाटी अपनी सेवाएँ देंगे। शिविर में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श दिया जाएगा, वहीं मोतियाबिंद के ऑपरेशन फेको मशीन से गुलाटी आई हॉस्पिटल झांसी में नि:शुल्क किए जाएंगे, मरीजों को केवल लेंस का शुल्क देना होगा। सुबह 11 बजे से अशोक अस्पताल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए करैरा के चिकित्सक डॉ. विकास साहू मो. 8319771829 या गुलाटी हॉस्पिटल के सूचना अधिकारी राजेश गुलाटी मो. 9415503096 से संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top