सेन समाज ने दी स्व. नंदकिशोर वर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

MP DARPAN
0


शिवपुरी (रिंकू सेन)।
मध्य प्रदेश केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त स्व. नंदकिशोर वर्मा के निधन से सेन समाज शिवपुरी में गहरा शोक व्याप्त हो गया। इस अवसर पर सेन समाज के सदस्यों ने नाई की बागीया स्थित नारायणी माता मंदिर पर एकत्रित होकर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय सेन समाज संगठन के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद सेन मड़ीखेड़ा ने कहा कि स्व. वर्मा के निधन से समाज ने एक कर्मयोगी, संघर्षशील और प्रेरणादायी व्यक्तित्व खो दिया है। वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. वर्मा ने अपने जीवन का हर क्षण समाज और राष्ट्रहित के लिए समर्पित किया। वे लगातार देश-प्रदेश का भ्रमण कर समाज को संगठित करने और उनमें जागृति लाने का कार्य करते रहे। उनका त्याग, समर्पण और सेवाभाव सेन समाज के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में स्व. वर्मा के कार्यों और योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद सेन मड़ीखेड़ा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन, पूर्व अध्यक्ष धनीराम सेन (धन्नू), युवा अध्यक्ष ललित श्रीवास, रमेश सेन, सुरेश सेन, मातादीन सेन, महेश सविता, तरुण सेन, महेंद्र सेन, दयाराम नापित, अशोक सेन हरर्ई, विजय सेन, नीरज, राकेश, इंजी. दिनेश सेन, नीरश, रिंकू सेन, संजय, दिनेश, अशोक बछौरा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top