शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शिवपुरी शहर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को गुना नाका से एक वृहद तिरंगा वाहन रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने स्वयं तिरंगा थामकर बाइक पर किया। रैली में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, एसडीएम आनंद राजावत सहित बड़ी संख्या में जिला अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस व ष्टक्रक्कस्न के जवान, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए।
आजादी के तरानों और देशभक्ति गीतों से गूंजती यह रैली गुना नाका से झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक, कमलागंज होते हुए ग्वालियर बायपास पहुंची, जहां समापन पर कलेक्टर व एसपी ने उपस्थित जनों को अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई। रैली के दौरान मार्ग के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस आयोजन ने पूरे शहर में एकता, देशभक्ति और गौरव की भावना को नई ऊँचाई दी।