शिवपुरी। थाना बदरवास पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम ईश्वरी पुल, रावसार रोड के पास दबिश देकर एक युवक को 315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जितेन्द्र पुत्र अमोल सिंह आदिवासी उम्र 24 वर्ष निवासी पिपरोदा, थाना केंट, जिला गुना, हाल निवासी रेजाघाट, थाना बदरवास को अवैध हथियार सहित पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 230/25 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास यादव, उपनिरीक्षक रंगलाल मेर, सउनि जगदाश पाराशर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपाल, आरक्षक सदन सिंह, दीपक शर्मा और सैनिक अंकेश की अहम भूमिका रही।