शिवपुरी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ 21 लाख की 30 किलो 295 ग्राम चरस बरामद, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व और देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई की अगुवाई में देहात थाना पुलिस ने शिवपुरी जिले में अब तक की नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर से 30 किलो 295 ग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 6 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपए आँकी गई है। इस बड़ी कार्रवाई में कुख्यात नशा तस्कर संदीप सिंह सिख उम्र 38 वर्ष निवासी रमतला कोलारस शिवपुरी को मौके से गिरफ्तार किया गया। यह सफलता पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के प्रदेशव्यापी अभियान और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की सख्त रणनीति का नतीजा है। आरोपी संदीप सिंह पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ कोलारस व गुना जिले में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि 4 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र मावई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटा-झांसी फोरलाइन पर मझेरा गाँव के पास दबिश दी। वहां संदिग्ध हालत में खड़े आरोपी को पकड़कर उसकी किओ कार से 60 पैकेट चरस 30 किलो 295 ग्राम बरामद किए गए।  पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है। शिवपुरी पुलिस हर हाल में समाज को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बड़ी सफलता में थाना देहात टीम के निरीक्षक जितेन्द्र मावई, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्र.आर. केशव सिंह, आर. देवेन्द्र सेन, आर. बासुदेव यादव सहित पूरी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

कुख्यात नशा तस्कर पर कई गंभीर मामले दर्ज  

थाना देहात पुलिस द्वारा पकड़ा गया संदीप सिंह सिख कोई सामान्य आरोपी नहीं, बल्कि वर्षों से सक्रिय पेशेवर अपराधी है। उस पर पहले से ही शिवपुरी और गुना जिले में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि आरोपी बार-बार नशे के धंधे और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। आरोपी पर थाना कैंट गुना अपराध क्र. 556/25 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोलारस शिवपुरी में अपराध क्र. 271/16 धारा 294, 324, 336, 341, 447, 506, 34 भादवि, थाना कोलारस में अपराध क्र. 407/16 धारा 342, 34 भादवि, थाना कोलारस में अपराध क्र.363/18 धारा 34 आबकारी एक्ट, थाना कोलारस अपराध क्र. 107/19 धारा 34 आबकारी एक्ट एवं थाना कोलारस अपराध क्र. 404/24 में 115(2),18(1),296,351(2) बीएनएस हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक संदीप सिंह नशे के अवैध कारोबार का पुराना खिलाड़ी है। वर्ष 2024 में थाना कोलारस में 17 किलो चरस (3 करोड़ 49 लाख कीमती) ज़ब्त हुई थी। ताजा कार्रवाई में देहात थाना पुलिस ने उसके पास से 30 किलो 295 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

नशा तस्कर के तार राजनीति से जुड़े होने की संभावना, पुलिस खंगाल रही सम्पर्क सूत्र

थाना देहात पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात तस्कर संदीप सिंह सिख अब सिर्फ एक नशा कारोबारी के तौर पर ही नहीं देखा जा रहा, बल्कि उसके तार राजनीति से जुड़े होने की संभावना भी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक संदीप लंबे समय से कुछ प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में सक्रिय था, तभी महज़ सात साल में उसकी जि़ंदगी झोपड़ी से करोड़ों तक पहुँच गई। पुलिस की जाँच में सामने आ रही संभावनाओं में संदीप के नशे के कारोबार को राजनीतिक छत्रछाया मिलती रही, कई बार पकड़ाने के बाद भी वह बड़े स्तर पर कारोबार करता रहा एवं पुलिस अब उसके फोन रिकॉर्ड, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और सम्पर्क सूत्रों की गहन पड़ताल कर रही है।

झोपड़ी से करोड़ों तक का सफऱ: 7 साल में चरस किंग बना संदीप सिंह! 

नशे का कारोबार कैसे किसी को रातों-रात अमीर बना देता है, इसका जीता-जागता उदाहरण है थाना देहात पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात तस्कर संदीप सिंह सिख। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2018 में यह आरोपी झोपड़ी में रहने वाला साधारण व्यक्ति था, लेकिन अवैध मादक पदार्थों के कारोबार ने महज 7 सालों में उसकी जि़ंदगी बदल दी। अब 2025 में वह अकूत संपत्ति का मालिक बन चुका है। हाल ही में पुलिस ने संदीप सिंह से 30 किलो 295 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ 21 लाख रुपए आँकी गई है।  यह गिरफ्तारी संदीप की लग्जऱी जि़ंदगी और उसके काले कारोबार की पोल खोलती है।

अब तक 2025 में शिवपुरी पुलिस की उपलब्धियाँ

*6 करोड़ 21 लाख की 30 किलो 295 ग्राम चरस

*2 करोड़ 29 लाख की 1294.85 ग्राम स्मैक

*1 करोड़ 05 लाख का 903 किलो 865 ग्राम गांजा

*1.45 लाख की 955 ग्राम अफीम

*63 हजार का 12 किलो 150 ग्राम डोडाचूरा

*96 लाख 61 हजार की 37348 लीटर शराब कुल मिलाकर वर्ष 2025 में अब तक 10 करोड़ 55 लाख रुपए मूल्य के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं।

नशे के खिलाफ एसपी राठौड़ का सख्त संदेश 

जिले में लगातार हो रही नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाहियों के बीच पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिवपुरी पुलिस का लक्ष्य है जिले को नशामुक्त बनाना। नशे का धंधा समाज की जड़ें खोखली करता है और युवा पीढ़ी को बरबाद करता है। ऐसे कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चाहे अपराधी कितना ही रसूखदार क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा। वहीं एसपी ने आम जनता और युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद करता है, इसलिए हर हाल में इससे दूर रहें। यदि कहीं भी नशे का अवैध कारोबार या उपयोग दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समाज और पुलिस मिलकर ही जिले को नशामुक्त बना सकते हैं।

क्या है चरस?

चरस, भांग के पौधों से निकाले गए रेजिन (गोंद) से बनता है। इसमें मौजूद टीएचसी दिमाग पर सीधा असर डालता है और युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में फँसा देता है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top