भौंती पुलिस ने बलात्कार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के सख्त निर्देश और त्वरित कार्रवाई के चलते भौंती पुलिस ने बलात्कार जैसे गंभीर अपराध के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को पीड़िता ने थाना भौंती आकर आरोपी सौरभ लोधी निवासी ग्राम पिपारा द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना भौंती में अप.क्र. 282/25 धारा 64(1) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत ने उनि कुसुम गोयल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। कड़ी मेहनत और सूझबूझ से काम करते हुए टीम ने आज आरोपी सौरभ लोधी पुत्र राकेश लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पिपारा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि कुसुम गोयल, प्र.आर. अशोक सिवारी, आर. रवि शर्मा, आर. दीपेन्द्र गुर्जर, आर. रामप्रसाद गुर्जर एवं आर. गजेन्द्र शर्मा का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top