अवैध रूप से चल रही पप्पू बघेल की क्लीनिक दोबारा सील, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

MP DARPAN
0

शिवपुरी। करैरा विकासखंड के ग्राम अमोलपठा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पप्पू बघेल की अवैध क्लीनिक को सील कर दिया। यह वही क्लीनिक है जिसे विभाग ने करीब दो माह पूर्व भी अवैध संचालन में पकड़ा था और कार्रवाई की थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि पप्पू बधेल बिना किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक योग्यता और पंजीयन के रोगियों का उपचार कर रहा था। दो माह पहले निरीक्षण के दौरान उसके पास दवाइयां भी बरामद हुई थीं। उस समय उसे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि में प्रमाण प्रस्तुत न करने पर पुलिस कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम जब मंगलवार को अचानक निरीक्षण पर पहुंची तो पाया कि पप्पू बघेल ने क्लिनिक को फिर से चालू कर लिया है और रोगियों का इलाज कर रहा है। टीम ने तत्काल मौके पर ही दोबारा क्लिनिक को सील करते हुए सख्त कार्यवाही की। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध और अपंजीकृत चिकित्सकीय कार्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे उपचार केवल पंजीकृत चिकित्सकों से ही कराएं ताकि अपनी जान को जोखिम में न डालें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top