शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए पुलिस चौकी मगरौनी थाना नरवर ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार रात इलाका भ्रमण के दौरान पुलिस टीम को ख्यावदा पुलिया के पास एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हालत में संदिग्ध रूप से जाता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक ने ट्रैक्टर तेज गति से भगाने की कोशिश की, लेकिन हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम सोनू पुत्र गुलाब सिंह बाथम उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम ख्यावदा चौकी मगरौनी थाना नरवर बताया। जब उससे रेत के वैध दस्तावेज और रॉयल्टी मांगी गई तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने स्वीकार किया कि रेत का उत्खनन अवैध रूप से किया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित करीब 7 लाख रुपये मूल्य का माल जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 04/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक विनय यादव, चौकी प्रभारी मगरौनी उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र दीवान, आरक्षक गजराज सिंह और आरक्षक सलमान खान की सराहनीय भूमिका रही।


