शिवपुरी। रावत समाज शिवपुरी ने एकजुटता और सामाजिक जागरूकता का परिचय देते हुए 13 सितंबर 2025 को ग्राम सिंहनिवास स्थित राधारानी मंदिर प्रांगण में ऐतिहासिक सभा का आयोजन किया। समाज के लगभग 1000 वरिष्ठजन एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से रामस्वरूप रावत रिझारी को समाज का नया जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। यह आयोजन न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक बना, बल्कि समाज की एकजुटता, संगठन और जागरूकता का भी सशक्त संदेश देता है।
नए अध्यक्ष रामस्वरूप रावत ने पदभार ग्रहण करते ही समाज को संबोधित किया और स्पष्ट कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन के लिए वे हर संभव संघर्ष करेंगे। शिक्षा, संगठन और संस्कार के माध्यम से युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे। हर सामाजिक समस्या का समाधान सामूहिक सहयोग और संवाद से निकालने का संकल्प लेंगे। उन्होंने सभी वरिष्ठों एवं समाजजनों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि उनका नेतृत्व केवल नाम मात्र का नहीं, बल्कि समाज उत्थान के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाला होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से रघुराज रावत, श्याम सिंह रावत,गिरवर रावत सिंहनीवास ,बादाम सिंह रावत,कैलाश रावत, रघुवीर रावत जनपद अध्यक्ष, परमजीत रावत जनपद उपाध्यक्ष, सरदार सिंह रावत कबीरखेड़ी,सुरेन्द्र मड़ीखेड़ा, नरेंद्र भटौआ, लक्ष्मण सिंह सेंसई सड़क, राजाराम पडोरा,संता रावत सिंहनीवास,रवि रावत तानपुर, प्रमोद रावत सिंहनीवास, नीरज रावत, भीकम रावत, केदार रावत, विजय सिंह रावत, दयाकिशन रावत भदेरा, खैर सिंह रावत बेरजा, लक्ष्मण रावत टोरिया, भरत रावत (बसेई सरपंच) सहित समस्त रावत समाज के लोग उपस्थित रहे। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रामस्वरूप रावत रिझारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में समाज की नई दिशा व नई ऊर्जा की आशा जताई।


