अपहरण व बलात्कार के आरोपी को बदरवास पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, भेजा जेल

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में बदरवास थाना पुलिस ने अपहरण एवं बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बदरवास टीआई रोहित दुबे के अनुसार, 2 नवंबर 2025 को बदरवास थाने में अपहरण का मामला अपराध क्रमांक 298/25 धारा 137(2) बीएनएस में दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान 08 नवंबर को अपहृत बालिका को बरामद किया गया तथा उसके कथन दर्ज किए गए। अपहृता के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 87, 127(4), 115(2), 64(2) एम बीएनएस, धारा 5(एल)/6 पोक्सो एक्ट एवं 3(1)(डब्ल्यू)(आई), 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोतरी की। बालिका को काउंसलिंग के उपरांत बाल कल्याण समिति द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे ने विशेष टीम गठित कर 10 नवंबर को आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू धाकड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मदनपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी संजय मिश्रा के निर्देशन में निरी. रोहित दुबे, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, गोपाल बाबू, किरण सोनी, आर. दर्शन रावत, आर. सदन सिंह एवं चालक दीनू रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top