हर बच्चा मुस्कुराए, यही संकल्प है मध्यप्रदेश पुलिस का: टीआई जितेन्द्र मावई

MP DARPAN
0

मुस्कान अभियान के तहत दून पब्लिक स्कूल में हुआ जागरूकता सेमिनार

शिवपुरी। हर बच्चा मुस्कुराए, यही हमारा संकल्प है, इसी भाव के साथ मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित मुस्कान अभियान के तहत गुरुवार को दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना देहात प्रभारी टीआई जितेन्द्र सिंह मावई, एसआई योगेन्द्र सिंह सेंगर, एसआई रविन्द्र कुशवाहा सहित पुलिस टीम ने छात्रों को सुरक्षा, आत्मविश्वास और जागरूकता के संदेश दिए।

टीआई श्री मावई ने कहा कि अगर कोई गलत घटना या व्यवहार हो, तो बच्चे सबसे पहले अपने माता-पिता और शिक्षकों को बताएं, और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद लें।” वहीं एसआई योगेन्द्र सिंह सेंगर ने छात्रों से संवाद कर उन्हें शादी की सही उम्र, नशा मुक्ति, बाल मजदूरी, और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। सेमिनार में एक प्रेरक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें बच्चों से जुड़े मुद्दों के समाधान को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। छात्रों को 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) और 112 (आपातकालीन सहायता) नंबरों की जानकारी दी गई। बच्चों को पोस्टर वितरित किए गए, जिन पर हमारी शक्ति सबकी समृद्धि, कानूनी तरीके से ही बच्चा गोद लें, नन्हे हाथों को काम नहीं, किताब दो जैसे संदेश अंकित थे। विद्यार्थियों ने इन पोस्टरों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पुलिस टीम के साथ हेड कांस्टेबल नरेश दुबे, सतीश चौधरी, सचेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल बलबीर सिंह, मिथुन कुशवाह, एवं महिला कांस्टेबल कीर्ति शर्मा उपस्थित रहीं। आरंभ में स्कूल संचालक डॉ. खुशी खान एवं शाहिद खान ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top