शिवपुरी के कायाकल्प की तैयारी: केंद्रीय मंत्री सिंधिया की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक, शहर बनेगा आधुनिक पर्यटन नगरी

MP DARPAN
0

शहर की सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

शिवपुरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं शिवपुरी-गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में मंगलवार को शिवपुरी के समग्र नियोजन, सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्री सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी का विकास केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि जनभागीदारी और स्थानीय नेतृत्व की सक्रिय भूमिका से संभव है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास योजनाओं में जनप्रतिनिधियों के सार्थक सुझावों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि हर नागरिक को इन पहलों का सीधा लाभ मिल सके।

शहर होगा और भी सुंदर, हरित और सुव्यवस्थित

बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवपुरी के मुख्य चौराहों को सिग्नेचर लैंडमार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। दो बत्ती चौराहा पार्क, गणेश गौरी कुंड पार्क, बाजाघर पार्क और सिद्धेश्वर टेकरी ग्राउंड का हरित एवं आधुनिक स्वरूप में रूपांतरण किया जाएगा। साथ ही सावरकर पार्क, अंबेडकर पार्क सहित पुराने उद्यानों का भी नवीनीकरण होगा। इसके अलावा थीम रोड ब्यूटीफिकेशन, वाटर बॉडीज़ का पुनर्जीवन, ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शहर के मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर बायपास और गुना बायपास रोड पर ऑटो स्टैंडों की व्यवस्थित पुनर्संरचना की योजना भी बनाई गई है। साथ ही प्रमुख सड़क चौराहों का चौड़ीकरण और प्रवेश द्वारों का नव निर्माण स्वीकृत किया गया।

शिवपुरी बनेगा स्मार्ट और सुरक्षित शहर

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शहर में सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क के विस्तार की योजना प्रस्तुत की। इस योजना के तहत शिवपुरी के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर हाई-टेक निगरानी प्रणाली स्थापित की जाएगी, जिससे अपराध नियंत्रण और जन-सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी। इस प्रस्ताव पर सिंधिया ने सकारात्मक सहमति देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

गुणवत्ता और समयबद्धता पर सिंधिया का सख्त निर्देश

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने स्पष्ट कहा कि सभी विकास कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों और तय समय सीमा में पूरे किए जाएँ। उन्होंने कहा कि शिवपुरी का गौरवशाली इतिहास हमारी पहचान है, और हमारा संकल्प है कि इसे एक आधुनिक, स्वच्छ और पर्यटन केंद्रित शहर के रूप में विश्व पटल पर स्थापित किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top