बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भी खुलेगी बघेल समाज की यूनिवर्सिटी : राकेश पाल

दिनारा में लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
शिवपुरी। इंदौर की तर्ज पर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पाल बघेल समाज द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से एक यूनिवर्सिटी खोली जाएगी जिसके प्रयास हमारी टीम ने शुरू कर दिए हैं और इस यूनिवर्सिटी में वे सभी कोर्स कराए जायेंगे जिनके अध्ययन के लिए समाज के बेटे बेटियों को अन्य शहरां में जाना पड़ता है। यह बात दिनारा में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 294वीं जयंती समारोह में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ सपा नेता राकेश पाल ने कही। इससे पूर्व समाज द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर का भव्य चल समारोह निकाला गया जिसका जगह जगह दिनारा में आतिशी स्वागत हुआ। 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राधेलाल बघेल पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा के साथ साथ राजनीति का भी बड़ा महत्व है शिक्षा अज्ञानता रूपी ताला खोलने की चाबी है और राजनीति समाज के विकास को बढ़ाने के लिए मास्टर चाबी है, इसलिए समाज को राजनीति में भागीदारी करनी चाहिए। इस सामाजिक कार्यक्रम को भरत पाल युवा नेता झांसी, श्रीमती प्रभा पाल महा सचिव महिला कांग्रेस उत्तर प्रदेश, एड. रामस्वरूप बघेल जिलाध्यक्ष पाल महासभा शिवपुरी अध्यक्षता इंजी गोपाल पाल विधुत्त ठेकेदार करैरा,घनश्याम सिंह बघेल बरिष्ठ बसपा नेता मौजद रहे वही अथितियों में बहन सविता पाल, बहन सोमवती बघेल ,कैलाश पाल,राजाभैया पाल पत्रकार, हरिराम पाल ठेकेदार, रामदास पाल पूर्व जनपद अध्यक्ष ने सम्बोधित किया है और सभी समाज के विकास और उन्नति पर बल दिया। कार्यक्रम में अतिथियों महिलाओं को आगे लाने पर भी जोर दिया, उन्होंने कहा कि जब तक समाज महिलाओं को आगे नही लाएगा तब तक समाज का विकास अधूरा ही रहेगा इसलिए हमेशा महिलाओं को सम्मान के लिए आगे लाना होगा। कार्यक्रम में एक सैंकड़ा से अधिक समाज की उन प्रतिभाआें को सम्मानित किया गया जिन्हांने बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। बच्चों को उत्साह वर्धन में अच्छे अंक लाने पर देवीलाल पाल ठेकेदार व कमल पाल करैरा ने एक एक हजार रुपये नगद पुरुस्कार भी दिए गए, बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र इंजी. गोपाल पाल करैरा के सहयोग से दिए गए। नीरज पाल युवा जिलाध्यक्ष, होतम सिंह बघेल,मोहरसिंह बघेल शिक्षक,कमल पाल करैरा, डॉ काशीराम पाल, जगन बघेल शिवपुरी,देवीलाल पाल ठेकेदार, देवीसिंह पाल सहित समस्त समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे मंच का सफल संचालन नेपाल सिंह पाल पत्रकार ,माधवसिंह बघेल शिक्षक ने किया। कार्यक्रम में आयोजक कमेटी में हरिशंकर पाल पूर्व सरपंच सहरया,शिवकुमार पाल जनकपुर,हरनारायण पाल पत्रकार दिनारा,रामकृष्ण घनश्याम सिंह बघेल,राकेश पाल सहायक सचिव सलैया,मनोज पाल सहरया,संतोष पाल दिनारा,देबेन्द्र पाल जनकपुर सहित समस्त पाल बघेल समाज बंधुओं के सहयोग से किया गया अंत में सभी को कमल पाल रामराजा मैरिज गार्डन करैरा, नंदू पाल प्रोपर्टी डीलर करैरा,सहरया जनकपुर दिनारा की टीम के दुवारा सभी को सहभोज कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments