कलेक्टर-एसपी ने फीता काटकर किया महिला थाने का शुभारंभ

कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालीं महिलाओं का हुआ सम्मान


शिवपुरी।
प्रदेश भर में आज महिला थानों का शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में शिवपुरी में कोतवाली के पास स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर महिला थाने का उद्घाटन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने फीता काटकर महिला थाने का शुभारंभ किया। 

इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि शहरी और शहर से बाहर के क्षेत्रों में प्लांटेशन का काम कर पौधे रोपे जाएं और आने वाली तीसरी लहर से लडऩे के लिए तैयार रहें। कार्यक्रम में महिला चिकित्सक, नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, शिक्षिका, सफाईकर्मी, स्वसहायता समूह की महिला, जनअभियान परिषद की वॉरियर्स सहित पत्रकारिता से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला बाल विकास विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में एएसपी प्रवीण सिंह भूरिया, जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका शर्मा, सभी अनुविभाग के एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

1 Comments

  1. गली मोहल्ले और ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टर को कोई सम्मान नहीं बस हमेशा उनकी अवहेलना कि जाती है उनका भी सम्मानित करें

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Comments