कन्या संकुल नरवर पर शिक्षक हरिबल्लभ शर्मा का सेवानिवृत्त विदाई सम्मान आयोजित
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल संकुल नरवर में बुधवार को अपने शिक्षकीय दायित्व की सफलतम सेवा पूरी होने पर हरिबल्लभ शर्मा शिक्षक का विद्यालय परिवार व शिक्षक साथियों ने विदाई सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सेवानिवृत्त बिदाई सम्मान समारोह की शुरुआत अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों, विद्यालय परिवार व शिक्षक साथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक हरिबल्लभ शर्मा को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत कर भावभीनी विदाई दी गई।विदाई कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी जय नारायण राजौरिया ने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए अपना दायित्व पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से प्रत्येक कर्मचारी को निभाना चाहिए जिससे सेवानिवृत्त होने के बाद भी उसे आदर और मान सम्मान मिलता रहे और अन्य लोग भी मिशाल के रूप में याद रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कन्या संकुल प्राचार्य मनोज भार्गव ने कहा कि आज सेवानिवृत्त हो रहे शर्मा जी एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदुभाषी, सहृदय एवम शिक्षा को समर्पित रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक हरिबल्लभ शर्मा ने विद्यालय परिवार, शिक्षा अधिकारियों व शिक्षक साथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबने जो सम्मान दिया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। सेवानिवृत्त बिदाई सम्मान समारोह मैं मंच का संचालन क्षाया राजपूत ने किया। इस दौरान राम कुमार शर्मा, नत्थी सिंह तोमर, अब्दुल अबरार, योगेंद्र कुशवाह, जया शर्मा, अंजू माहेश्वरी, शकुंतला गुप्ता, शशि शर्मा, शमीम बानो, बीएम पाठक, मनीष शर्मा, धर्मेंद्र खटीक, आलोक सिंह, भुवनेश भार्गव, जसवंत शाक्य, मीना शाक्य, कीर्ति चौरसिया,प्रदीप भार्गव बिन्नी,कल्पना भार्गव एवं समस्त विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।