कोरोना मुक्त प्रदेश बनाएं आओ वैक्सीन लगवाएं : युवा भाजपा नेता पुष्पेन्द्र भैया

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
शनिवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन द्वारा करैरा विधानसभा क्षेत्र तथा नरवर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कालीपहाड़ी में आयोजित 18 प्लस कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ युवा भाजपा नेता पुष्पेन्द्र जाटव ने फीता काटकर किया।

बैक्सीनेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में करैरा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता भैया पुष्पेंद्र जाटव, मंगरौनी सरपंच कमल किशोर शिवहरे, सिंचाई अध्यक्ष परमाल सिंह वकीला भैया अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा नेता पुष्पेंद्र जाटव ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत के ग्रामवासी इस महाअभियान में भाग लें तथा शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं और कोरोना मुक्त मध्य प्रदेश बनाएं आओ वैक्सीन लगवाएं। कोरोना की रोकथाम हेतु सभी 18+ वाले भाइयों से अनुरोध है कोरोना को रोकने के लिये टीका जरूर लगवाये। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम में भागीदार बनें। भारत में बने सभी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता किशन सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह गुर्जर पटवारी, सचिव राकेश शर्मा, शिक्षक जसवंत ओझा, सरपंच नंदकिशोर रावत, सहायक सचिव लोकेंद्र सिंह सोलंकी, वरिष्ठ भाजपा बलजीत सरदार जी, वरिष्ठ भाजपा नेता केशव प्राण सिंह रावत, भुवनेश दुवे, विशाल बघेल, किशन सिंह रावत, कमल रावत आदि उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top