साइबर सेल ने गुम हुए 71 मोबाइल बरामद किए, एसपी ने लोगों को किए सुपुर्द

दीगर जिलों व दीगर राज्यों से किया बरामद




शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइलों को ढूंढकर लोगों को वितरित किये है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद सायबर सेल प्रभारी सउनि. अजय पाल एवं उनकी सायबर टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 71 मोबाइल बरामद कर लिये हैं, जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे लोगों को वापस किया गया। अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत प्रशन्न दिखे एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यबाद कहा। 

सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय पाल एवं सायबर सेल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि अन्य राज्यों से लोकल पुलिस की मदद लेकर एवं लोगों से संपर्क कर शिवपुरी मे खोये हुये मोबाइलों को कोरियर के माध्यम से बापस लाया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने सायबर टीम एवं इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिये सराहना की है। उक्त कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय पाल, प्रआर, विकास सिंह चौहान, आर. आलोक व्यास, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

जिन्हें मोबाइल वापस किए उनकी सूची





Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments