शिवपुरी। शहर के प्राचीन सिध्देश्वर महादेव मंदिर पर सिध्देश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा श्रावण महोत्सव के पहले सोमवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रसिद्ध भजन गायको ने कई सुप्रसिद्ध भजनो की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार समिति के अरुण अपेक्षित व गिरीश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ भजन गायक आत्मानंद शर्मा ने गणे श वंदना गाकर किया। इसके बाद उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम, भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में, में तो शिव की पुजारिन बनूगी जैसे प्रसिद्ध भजनों को गाया। इसके बाद स्वरांजली इवेंट्स एवं म्यूजि़कल ग्रुप के गायक मुकेश आचार्य ने मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वाद्य यंत्रों पर सहयोग आत्मानंद शर्मा, प्रकाश सिसौदिया, आशीष जैन, अलख शाक्य ने दिया।


