एनसीसी केडेटों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

MP DARPAN
0
शिवपुरी। प्रदेश में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 35वीं बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एसके सिसौदिया व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक सांघी के निर्देश पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाईयों के केडेटों द्वारा स्वच्छता का अलख जगाने हेतु एक विशाल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना द्वारा किया गया। रैली में केडेटों ने साफ सफाई व स्वच्छता के लिए विभिन्न नारे लगाए व जनता का ध्यानाकर्षित किया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर टीवी टॉवर रोड, फिजीकल रोड, विवेकानंदपुरम, शांतिनगर होते हुए अंत में महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। रैली के उपरांत ले. गजेन्द्र सिंह सक्सैना द्वारा केडेटों को संबोधित किया एवं स्वच्छता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रैली में अन्डर अफसर पवन शर्मा, सचिन धाकड़, रोहित राज झा, कृष्णकांत नामदेव, साकेत अष्ठाना, विनय जाटव के साथ-साथ लगभग एक सैकड़ा एनसीसी केडेट उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम महात्मा गांधी की 159वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हैं। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top