मुआथाई बॉक्सिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवपुरी के 8 खिलाड़ियों का चयन

MP DARPAN
0
शिवपुरी। जिला मुआथाई बॉक्सिंग के कोच हितेन्द्र सिंह डान्डे ने जानकारी देते हुये बताया कि पंचमणी में होने वाली 12-13 अक्टूबर 2019  को मध्य प्रदेश एसोसियन की स्टेट मुआथाई बॉक्सिंग प्रतियोग्यिता में भाग लेने के लिए शिवपुरी जिले की टीम का फिजीकल कॉलेज पर मुआथाई बॉक्सिंग के खिलाडिय़ों का चयन दिनांक 01/10/2019 को किया गया, चयन समिति मे जिला मुआथाई बॉक्सिंग की जनरल सेक्टरी श्रीमती रंजना देवी, कुलदीप डान्डे, दीपक श्रीवास, निफहत परवीन, राज राठौर, कुलदीप शाक्य एवं कोच हितेन्द्र सिंह डान्डे मौजूद थे, टीम शिवपुरी से पंचमणी के लिए 11 अक्टूबर को बस से रवाना होगी। चयनित खिलाडियो के नाम-रिधिमा डान्डे, सोर्यजीत चौहान, आर्यन वायपेयी, मौलिक सिंघल, विनायक शर्मा, अजुन श्रीवास्तव, अरूण रजक, पारस शिवहरे राज्य स्तरीये प्रतियोग्यिता पंचमणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोच हितेन्द्र डान्डें एवं खिलाडियो के लिए शिवपुरी जिले के गणयमान्य लोगो नें बधाईया दी फिजीकल कॉलेज से मखमाना सर, सलामत सर, शकील सर, आरके सर हैप्पी डेज स्कूल के एमपी बोर्ड के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव सर ने बधाईया दी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top