बेटी बचाओ के तहत स्कूलों जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शिवपुरी। आज हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी काबलियत का परचम लहराया है। बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बेटियों को अवसर देने की जरूरत है। जिन्हें अवसर मिला उन्होंने सावित कर दिखाया कि हम किसी भी कार्य मे पीछे नहीं है। आपको पढ़ाई करने का अवसर मिला है तो अपने कदमों को मंजिल मिलने तक रुकने मत देना।
यह सुझाव महिला एवं बाल विकास के सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन ने गत दिवस शासकीय मावि खोरघार में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने बेटियों को शिक्षा के लिये प्रेरित करने के साथ ही सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिये भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दूषित माहौल में सुरक्षा के लिये सजगता से बड़ा और कारगर उपाय दूसरा नहीं है। खोरघार के बाद शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजा की मुडेरी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालक बालिकाओं को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श की पहचान करना सिखाया गया। विभाग के आउटरीच कार्यकर्ता मनीष शर्मा ने बाल विवाह एवं बालश्रम के दुष्परिणामों से परिचित कराते हुए कहा कि इन सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिये भी आप लोगों को पहल करना होगी,तभी बच्चों को सुरक्षित एवं विकसित माहौल मिल सकेगा।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश कुमार वार्ष्णेय एवं स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।


