शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी मिशन के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शंकर कालोनी और राजेश्वरी रोड़ पर साफ़ सफाई की और पार्क में पौधरोपण कर जयंती बनाईं गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष डॉ पंकज भास्कर एवं सक्सेज पोइंट कोचिंग के डायरेक्टर अवधेश श्रीवास्तव,विकेश श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन के सभी सदस्यों और छात्र छात्राओं के द्वारा शंकर कालोनी एवं राजेश्वरी रोड़ पर झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी मिशन के संयोजक उमेश श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम आज से और इसी वक्त से पालीथीन का उपयोग नहीं करेंगे तथा संयोजक उमेश श्रीवास्तव ने आगे पालीथीन के दुष्परिणाम को विस्तार से बताया। वहीं लायंस क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष डॉ पंकज भास्कर अपने उद्बोधन में बोला कि तुम देश के युवाओं हो देश की रीढ़ की हड्डी हों आप छाए तो देश बदल सकते हैं। अगर हम संकल्प लें ले कि हमें प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे और ना ही करने देंगे। इस प्रकार से सभी वार्ड वासियों को जागरूक किया। उन्हें और पालीथीन के दुष्परिणाम भी बताएं गये सन्त रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य ने कहा कि अगर हम स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले हमारे आसपास की गंदगी को साफ करना होगा और लोगों को प्रेरित करना होगा हमको सफाई कर्मचारियों के भरोसे नहीं रहना चाहिए, हमारा काम हमें स्वयं करना चाहिए। इस दौरान स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी मिशन के सदस्य नीरज कुमार छोटू, लायंस क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष डॉ पंकज भास्कर, मिशन के संयोजक एवं प्राइवेट शिक्षक एशियोसेशन के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, सक्सेज पोइंट कोचिंग के डायरेक्टर अवधेश श्रीवास्तव, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य, विकेश श्रीवास्तव, विवेक धाकड़, अमन धाकड़, अनुभव श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, महिमा शर्मा, डॉली शर्मा, आदि छात्र छात्राएं और सदस्य उपस्थित रहे।



