*987 करोड़ की 10 किमी की रिंग रोड बनने से करैरा की जनता होगी लाभान्वित
*नगरीय प्रशासन मंत्री ने रिंग रोड की की थी घोषणा*
शिवपुरी। नगर करैरा के लिए बहुत बड़ी सौगात रिंग रोड के रूप में मिलने वाली है। यह सौगात क्षेत्रीय विधायक जसमन्त जाटव की पहल पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के करैरा आगमन पर रिंग रोड बनने वाली लागत देने की घोषणा की थी, तभी से नगरीय प्रशासन सक्रिय हो गया था।
इसी को लेकर स्थानीय विधायक जसमन्त जाटव ने आज स्थानीय प्रशासन के साथ मोटर साईकिल पर बैठकर लगभग 10 किमी लम्बी रिंग रोड का भृमण कर प्रत्येक प्वाइंट को देखकर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। यह रिंग रोड से पुराना करैरा के लगभग 10 वार्डो के नागरिक लाभान्वित होंगे। आज जिस करैरा के लगभग सैकड़ो घर बेकार पड़े है, उनमें फिर से रोशनी हो सकेगी। विधायक जसमन्त जाटव ने बताया कि नगर के लिए बहुत बड़ी सौगात रिंग रोड के रूप में मिलेगी। इसके लिए मैं बहुत दिनों से प्रयास रत था जो अब साकार होता दिख रहा है। अभी निचली बस्ती में पहुँच मार्ग नही होने से अनेक घरों को लोगबाग छोड़कर ऊपर बस्ती में घर बनाकर रहने लग गए। इसके बाद फिर से निचली बस्ती में जान आ सकेगी। निचली बस्ती में शासकीय भवन जैसे पुराना अस्पताल, बालक व कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, बगीचा मंदिर, आगामी दिनों में बनने वाली गौ शाला सहित अनेक भवन व स्थान के जाने में सुगमता हो जाएगी। बिधायक के भृमण के दौरान, अनुग्रह पी कलेक्टर शिवपुरी अनुविभागीय अधिकारी करेरा खुदाई के दौरान विजय शर्मा शिवपुरी, संदीप माहेश्वरी, असलम खान चिक्कू, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।


