नजदीकी लोगों से सतर्क रहना ज्यादा जरूरी: बाल संरक्षण अधिकारी शर्मा

MP DARPAN
0


अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूलों में बालिकाओं को दिया सुझाव
शिवपुरी। सुरक्षा के लिये सतर्कता बेहद जरूरी है। यह सतर्कता केवल बाहरी लोगों से ही नहीं, बल्कि नजदीकी लोगों से ज्यादा सतर्कता की जरूरत है। बाल यौन शोषण के अपराधों के आंकड़े बताते है कि 94 प्रतिशत अपराधी बालक-बालिकाओं के भरोसेमंद लोग थे। आज बच्चों को बाहरी लोगों के साथ साथ अपने नजदीकी लोगों से सतर्क रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है, क्योंकि यही वो लोग है जो यह जानते है कि आप उनकी हरकतों का विरोध नहीं करेंगी। शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिंहनिवास में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह सुझाव बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा ने बालक-बालिकाओं को दिया। 
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र दांगी ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए बाल विवाह का विरोध करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यदि आपको 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से संबंधित कोई भी समस्या हो तो चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 पर सूचना दे सकते है। विभाग की पर्यवेक्षक तृप्ति श्रीवास्तव ने किशोरियों को एनीमिया से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किशोरावस्था में खून की कमी को दूर करने के लिये पर्याप्त पोषकतत्वों युक्त भोजन करें एवं आयरन की गोलियों का सेवन करें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा परहित सामाजिक संस्था के परियोजना अधिकारी प्रदीप सिंह तोमर,क्लस्टर समन्वयक अमृत लाल प्रजापति एवं आरती रावत भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है परहित सामाजिक संस्था जिले में यूनिसेफ के सहयोग से किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम का संचालन कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top