बदरवास पुलिस ने आबकारी एक्ट में किया था गिरफ्तार
शिवपुरी। बदरवास पुलिस ने आबकारी एक्ट में आरोपी मोहन सिंह जाटव को गिरफ्तार किया था। रात लगभग 10:30 बजे वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने तब राहत की सांस ली जब आरोपी मोहन सिंह घुरवार रामगढ़ गांव में सुबह 8 बजे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहन सिंह के विरूद्ध भादवि की धारा 224 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मोहन सिंह जाटव को बदरवास पुलिस ने 25 नवम्बर की शाम 7 बजे पुलिस ने मोहनसिंह पुत्र राजाराम जाटव निवासी चंदोरिया को ग्राम दीघोद में रेलवे फाटक के पास से शराब के साथ गिरफ्तार किया था जिस पर पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायमी की थी। इसके बाद उसे लॉकअप में बंद कर दिया था। रात्रि करीब 10:30 बजे आरोपी मोहनसिंह ने लघुशंका जाने की बात कही जिस पर होमगार्ड सैनिक गोविंद सिंह और आरक्षक सीताराम ने आरोपी को हथकड़ी लगाकर लॉकअप से बाहर निकाला और उसे लघुशंका कराने के लिए ले गए। इसी दौरान आरोपी ने अपने हाथ में लगी हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वहां से भाग गया। आरोपी के भागने के साथ ही पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने थाना स्टाफ को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बदरवास कस्बे की गलियों में दौड़ पड़ी। वहीं पुलिस के वाहन भी आसपास की सर्चिंग में जुट गए। रातभर चले इस घटनाक्रम के बाद आरोपी को आज सुबह रामगढ़ गांव से गिरफ्तार कर लिया जहां आरोपी पुलिस से बचने के लिए छिपा हुआ था। आरोपी को पकडऩे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर अवश्य प्रश्र चिन्ह लग गए हैं।
इनका कहना है
आबकारी एक्ट में एक आरोपी मोहनसिंह पकड़ा गया था जो पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी