पेट्रोल पंप पर डकैती डालने से पहले ही पकड़े गए पांच बदमाश

MP DARPAN
0
पुलिस ने तीन कट्टे, 15 कारतूस, लोहे का सरिया और कुल्हाड़ी की बरामद 
शिवपुरी। सीहोर थाना पुलिस ने कल मंगलवार को ग्राम नरौआ में स्थित नहर के पास से पांच बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश नरौआ में स्थित  पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, लेकिन घटना से पहले ही बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन 315 बोर के कट्टे, 15 कारतूस, एक लोहे का सरिया और एक कुल्हाड़ी जप्त की है। जिन पर पुलिस ने भादवि की धारा 399, 400, 402 सहित 25/27 आम्र्स एक्ट और 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार सीहोर थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम नरौआ वाले पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की कुछ लोग योजना बना रहे हैं जिस पर श्री दुबे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और अधिकारियों ने पुलिस की तीन टीमें नियुक्त की जिनमें एक टीम में स्वयं सीहोर  थाना प्रभारी दुबे थे जबकि दूसरी टीम में इंदार थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सिकरवार और तीसरी टीम में सुरवाया थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया नेतृत्व कर रहे थे। उक्त तीनों टीमों ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान छितरी नरवर रोड़ पर दबिश दी। जहां कुछ बदमाश नहर के पास बैठे हुए थे जिन पर हथियार भी थे। बदमाश आपस में चर्चा कर रहे थे कि छितरी पेट्रोल पंप पर अच्छा माल मिलेगा और वहां डकैती डालना सही रहेगा। पुलिस ने बदमाशों की बात सुनने के बाद उनकी घेराबंदी शुरू कर दी और मौके से बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों से उनके नाम पूछे तो उन्होंने अपने नाम रामवरण पुत्र रणवीर रावत निवासी ग्राम भासड़ा बड़ौनी दतिया, भूरा पुत्र भवानी सिंह लोधी पानी की टंकी के पास गोहद जिला भिण्ड, हटे सिंह पुत्र हुकुम सिंह रावत निवासी रमगढ़ा करैरा, उदयभान पुत्र प्रीतम सिंह रावत निवासी ऑर्डर करैरा, अरविंद पुत्र मुन्नालाल अहिरवार निवासी इमलिया भरतपुर पिछोर बताया। पुलिस ने उक्त बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद हथियार जप्त कर लिए और उन्हें थाने लाकर उन पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top