पत्नी ने प्रेमी की मदद से करा दी अपने पति की निर्मम हत्या

MP DARPAN
0
पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधेकत्ल का पर्दाफाश
पत्नी, प्रेमी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार 
मानस भवन मेें मिली थी मुकेश जाटव की लाश 
शिवपुरी। शहर के मानस भवन के किचिन में मुकेश जाटव पुत्र चरनदास जाटव निवासी कमलागंज की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक मुकेश जाटव की पत्नी चंपा जाटव और उसके प्रेमी कल्लू उर्फ मुबारक खान उर्फ घोड़ा पुत्र जहूद खान पठान उम्र 21 साल निवासी संजय कॉलोनी शिवपुरी और उसके मित्र छोटू उर्फ इंद्रेश पुत्र पूरन रजक उम्र 19 साल निवासी संजय कॉलोनी शिवपुरी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया है तथा मृतक की पत्नी चम्पा जाटव ने बताया कि उसने अपने प्रेमी कल्लू की मदद से अपने पति की हत्या करवाई। 
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि 8 नबंवर को मानस भवन शिवपुरी के सफाई कर्मचारी रामसेवक बाल्मिकी द्वारा थाना कोतवाली में आकर सूचना दी गई कि मानस भवन की बाउंड्री के अंदर बनी रसोई के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति की लहू लुहान अवस्था में लाश पड़ी  हुई है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला कायम कर जांच शुरू की। घटना स्थल पर शराब की खाली बोतल, नमकीन के पाउच आदि मिले थे। वहीं मृतक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था। उसके गुप्तांग को भी आरोपी ने काट दिया था। घटना स्थल की तस्वीर से स्पष्ट हो रहा था कि शराब पिलाकर मृतक की हत्या की गई है और हत्या का कारण अवैध संबंध हो सकता है। पुलिस के समक्ष पहले तो मृतक की पहचान की समस्या थी। उसके हाथ पर उसका नाम लिखा हुआ था। वहीं उसकी जेब में एक औरत का फोटो था तथा निर्माण कार्य में काम आने वाला फीता था, जिससे लग रहा था कि वह कारीगर है। महिला के फोटो के आधार पर जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो वह फोटो मृतक की पत्नी चंपा जाटव का निकला। पुलिस ने चंपा जाटव को बुलाकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक ने उससे 10-12 साल पूर्व कोर्ट मैरिज की थी तथा दोनों पति पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। महिला चंपा ने इससे पूर्व दो व्यक्तियां को अपने पति के रूप में अपने साथ रखा था। उन दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की जैब से मिले महिला चंपा बाई के छायाचित्र से घटनाक्रम के तार चंपा बाई से जुड़ते चले गए। पुलिस ने जब हिरासत में लेेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने उगल दिया कि पति के साथ आए दिन होने वाले विवाद के कारण उसके संबंध कल्लू उर्फ मूबारक खान उर्फ घोडा से बन गए थे। घटना दिनांक को चम्पा बाई ने कल्लू पठान को अपने घर बुलाया तथा मुकेश को हमेशा के लिए शांत करने को कहा। जिससे दोनों साथ-साथ रह सके। चंपा के कहने पर कल्लू पठान मृतक मुकेश को मानस भवन लेकर गया। वहीं उसने अपने दोस्त छोटू उर्फ इंद्रेश को फोन करके बुला लिया। इसके बाद वहां शराब की पार्टी हुई और जब मुकेश को नशा अधिक हो गया तो दोनों ने सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी तथा हत्या के बाद कल्लू ने चंपा को फोन करके बताया कि मैेंने मुकेश की हत्या कर दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में टीआई बादाम सिंह यादव, उपनिरीक्षक सुनील राजपूत, गीतेश शर्मा, अरविंद छारी, पूर्णिमा लंाबेह, एएसआई आविद खान, आरक्षक भूपेंद्र, नरेश, सलीम, सियाराम, देवेंद्र, रामजी पाराशर और महिला आरक्षक अंजली राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top