एनसीसी केडेटों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश

MP DARPAN
0
शिवपुरी। एनसीसी के 71वे स्थापना दिवस के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज हैप्पीडेज स्कूल की एनसीसी ईकाई द्वारा वन संरक्षण व जल संरक्षण पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्थानीय सावरकर पार्क में किया गया जिसमें केडेटों ने अभिनय के माध्यम से जनजागरण को वनों की रक्षा करने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया।
साथ ही शिवपुरी जिले में पानी की कमी को दूर करने के लिए जल संरक्षण पर भी जान जागरण को बताया। इस कार्यक्रम हेतु 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एसके सिसोदिया द्वारा बताया गया कि इस नाटक की थीम का चयन ग्रुप कमाण्डर स्तर से हुआ है तथा इस वर्ष के एनसीसी दिवस के सभी कार्यक्रम इसी थीम पर आयोजित होंगे। इस अवसर पर हैप्पीडेज स्कूल की केयर टेकर अर्सिया खान तथा बटालियन के पीआई स्टाफ के साथ-साथ लगभग दो दर्जन एनसीसी केडेट भी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top