फि़ल्म के माध्यम से दी जा रही नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी
शिवपुरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से पूरे देश में नौजवान युवाओं व महिलाओं में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति को रोकने के लिए नशा मुक्ति का संदेश लेकर विशाल रथ 21 नवंबर की शाम शिवपुरी पहुंचा। जहां जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के समन्वयक डॉ. पीके खरे व पुष्पा खरे ने रथ का स्वागत कर विधिवत पूजा अर्चना की।
उक्त जानकारी देते हुए जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट समन्वयक डॉ. पीके खरे ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से पूरे देश में नशा मुक्ति व्यसन को रोकने, दुष्प्रभावो को विधिवत सचित्र आंकड़ों सहित विशाल एलईडी के माध्यम से फि़ल्म दिखाई जा रही है। यह रथ मध्य जोन मुख्यालय भोपाल से 11 नवंबर को शुरू हुआ और मुरैना जिले से होता हुआ शहर में पहुंचा। जहा शाम 6 बजे फिजिकल रोड स्थित गायत्री मंदिर पर युवाओं व महिलाओं को नशा न करने का संदेश दिया और दुष्प्रभावों की फि़ल्म दिखाई। वही 22 नवंबर को सुबह यह शासकीय महाविद्यालय साइंस कॉलेज व गीता पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को यह फिल्म दिखाई। रथ की खास बात यह है कि इस फि़ल्म दिखाए जाने के बाद जो भी नशा करते उसे छोडऩे और नशा प्रवृत्ति रोकने के संकल्प पत्र भरवाए जा रहे है। इसमें प्रमुख योगदान महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. एलङी गुप्ता, वर्तमान प्राचार्य महेंद्र कुमार, प्रोफेसर गजेंद्र सक्सेना, पुष्पा खरे, सुरेश शास्त्री दीनदयाल सुमन,भैयालाल राठौर अनिल रावत, मुकेश आचार्य, शत्रुघ्न तोमर ने विशेष सहयोग दिया। यह रथ कोलारस तहसील से होता हुआ देर शाम गुना के लिए रवाना हो जाएगा।
इनके बताए जा रहे है दुष्प्रभाव
शहर में आए एलईडी रथ के माध्यम से चाय, कोल्डड्रिंक, कॉफ़ी, अफीम, भांग, गांजा, चरस, शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य नशीली दवाओं के सेवन से युवा कैसे गिरफ्त में आता है। इससे कैसे बचना चाहिए इसकी जानकारी दी जा रही है।