शिवपुरी। एनसीसी के 71वे स्थापना दिवस के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत आज 35 बटालियन एनसीसी के अधिकारी तथा केडेटों ने स्थानीय वृद्धाश्रम पहुंचकर आश्रम में रह रहे वृद्धों के साथ उनके अनुभव बांटे।
इस अवसर पर 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एसके सिसोदिया ने स्वयं उपस्थित रहकर वहां रह रहे वृद्धजनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की तथा उनको प्रात:कालीन स्वल्पाहार वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना द्वारा किया गया। इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार मेजर हरजीत सिंह, हवलदार अरविन्द सिंह, हवलदार मुथप्पा के साथ-साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी तथा कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के लगभग आधा सैकड़ा केडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत केडेटों ने आश्रम की साफ सफाई भी की तथा आश्रम में रह रहे वृद्धों के साथ भी कुछ समय व्यतीत किया।


