ब्यूटी थेरेपी एण्ड हेयर स्टाईलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए करें आवेदन

MP DARPAN
0
शिवपुरी। राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत जिले को ब्यूटी थेरपी एण्ड हेयर स्टाईलिंग रिटेल आपरेशन ट्रेड में 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवा इसके लिए 15 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। 
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नाई की बगिया स्थित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। आयु 18 से 35 वर्ष के बीच तथा कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक द्वारा पूर्व में किसी भी शासकीय योजना में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया गया हो।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top