गंदगी करने वाले और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर की चालानी कार्रवाई
शिवपुरी। प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर द्वारा कल पोहरी रोड़ पर नालियों की सफाई किए जाने के बाद अब यातायात विभाग और नगर पालिका ने भी शहर को साफ स्वच्छ करने की मुहिम शुरू कर दी। आज नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के निर्देशन में दोनों विभागों का अमला सड़क पर उतरा और इस टीम ने उन दुकानदारों पर अपना ध्यान केन्द्रित किया जो नगर को गंदा रखने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। कोर्ट रोड़ से प्रारंभ हुई यह मुहिम गांधी चौक, माधव चौक और लक्ष्मी निवास तक चली और इस दौरान 20 दुकानदारों के 500 रूपए से लेकर 2500 रूपए तक के चालान काटे गए। इनमें से अधिकांश दुकानदारों के यहां डस्टविन नहीं था, कुछ अतिक्रमण किए हुए थे तथा एक किराना दुकानदार प्रतिबंध के बावजूद भी पॉलिथिन का उपयोग कर रहा था। माधव चौक पर एक चाय दुकानदार के यहां तो वेशुमार गंदगी थी, जिसे देखकर वह दुकानदार खुद शर्मिंदा हो गया।
यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी मुहिम अस्पताल चौराहे से शुरू की और कोर्ट रोड़ पर स्थित दुकानों में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। अस्पताल चौराहे और कोर्ट रोड़ पर उन्होंने डस्टविन न होने के कारण तारा एण्ड सन्स जनरल स्टोर, सौम्या मेडिकल स्टोर, भैरो बाबा कंफ्रेक्शनरी स्टोर, साक्षी जूस एवं रसबहार, मुकुंद मेडिकल स्टोर, महेश कुमार स्टोर, जयशिव मेडिकल स्टोर, प्रताप बूल हॉउस, अमन कुमार टी सेंटर, राजा टी सेंटर, भारती अधर श्रृंगार, हिमालिया पानीपुरी, रमेश कुशवाह आदि पर 500-500 रूपए का जुर्माना किया। आशीष किराना स्टोर के संचालक द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथिन का इस्तेमाल करने पर उस पर 2500 रूपए जुर्माना किया गया। अतिक्रामक दुकानदार भी कार्यवाही की जद में आए, इनमें दिलशाद, परमाली सेंटर, अमन फू्रड भंडार थे। जिन पर भी 500-500 रूपए जुर्माना अधिरोपित किया गया। गोलू चिकिन बिरयानी पर डस्टविन न होने के कारण 100 रूपए जुर्माना किया गया। यातायात विभाग और नगर पालिका द्वारा शहर को साफ स्वच्छ रखने की जो मुहिम शुरू की गई है उसकी जनता ने भरपूर सराहना की है।
बेतहाशा गंदगी करने वाला दुकानदार हुआ शर्मिंदा, पहनाई फूलों की माला
शहर को साफ-सफाई करने की मुहिम में जुटा यातायात विभाग और नगर पालिका का अमला जब माधव चौक पर पहुंचा तो अमन कुमार टी सेंटर पर बेशुमार गंदगी देखकर वह आश्चर्यचकित हो गया। उस गंदगी के आसपास ही चाय बन रही थी और बड़े मजे से लोग चटकारे लेकर चाय की चुस्कियां ले रहे थे। जब यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने दुकान संचालक का ध्यान उसके द्वारा की गई गंदगी की ओर आकर्षित किया और गंदगी को उसे दिखाया तो वह शर्मिंदा हो उठा और माफी मांगने लगा। तब यातायात प्रभारी ने गांधीवादी तरीके से माला पहनाकर उसका सम्मान किया तथा उसका फोटो सेशन भी हुआ। इसके बाद बाकायदा दुकानदार को गंदगी करने के लिए जिम्मेदार मानते हुए उस पर 500 रूपए जुर्माना भी थोपा गया।



