शिवपुरी। शहर की साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर नगरपालिका के एक कर्मचारी को निलंबित किया गया है और 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है। ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एक दिन में जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ श्री मनोज गरवाल ने यह कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री प्रद्युमन सिंह तोमर शिवपुरी भ्रमण पर आए। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने बस स्टैंड पर गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सफाई में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की है इसमें सफाई कर्मी राकेश को निलंबित, निशा, दयाराम औऱ सरमन की सेवा समाप्ति की करवाई की गई है। जबकि ठेकेदार भीकम सिंह रावत पर जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में सफाई दरोगा सुनील कोड़े की वेतन व्रद्धि रोकी गई।

