शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा ने जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम पंचायत भावखेड़ी के सचिव भरत सिंह यादव को सौंपे गए पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता बरते जाने का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया है। उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 (1) एक, दो, तीन एवं नियम 23 के प्रावधान अनुसार मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय शिवपुरी रहेगा।

