शिवपुरी नगर पालिका के वार्डों का हुआ आरक्षण, कलेक्टर ने निकाले ड्रा

MP DARPAN
0
महिलाओं के लिए 19 वार्ड आरक्षित- सामान्य वर्ग से 11, अन्य पिछड़ा वर्ग 5, अजा वर्ग 3

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी के चुनाव हेतु कलेक्ट्रेट में आज बहुप्रतीक्षित वार्डों के आरक्षण का ड्रा निकाला गया। ड्रा कलेक्टर अनुग्रह पी ने निकाला। इस अवसर पर कांग्रेस और भाजपा के अनेक नेता भी मौजूद थे। नगर पालिका के 39 वार्डों हेतु 19 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं जिनमें सामान्य वर्ग से 11, अन्य पिछड़ा वर्ग से 5 और अनुसूचित जाति वर्ग से 3 वार्ड शामिल हैं। वार्डों के आरक्षण से जहां कई नेताओं के चेहरे खिले तो कुछ के चेहरों पर निराशा भी छाई है, क्योंकि उनके वार्ड दूसरे वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं।
सामान्य महिला के लिए जो वार्ड आरक्षित हुए हैं वे हैं- वार्ड क्रमांक 3, 10, 17, 18, 21, 22, 26, 27, 31, 36 और 38, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 6, 9, 12, 15, 29 आरक्षित किए गए हैं जबकि अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड क्रमांक 30, 32 और 39 आरक्षित किए गए हैं। सामान्य वर्ग हेतु जो 11 वार्ड आरक्षित हुए हैं वे हैं- वार्ड क्रमांक 1, 4, 5, 7, 8, 11, 20, 23, 24, 33, 37 जबकि पिछड़ा वर्ग पुरुष हेतु जो पांच वार्ड आरक्षित हुए हैं उनके नाम हैं- वार्ड क्रमांक 2, 19, 25, 28 और 34 वहीं अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित तीन वार्ड हैं- वार्ड क्रमांक 13, 14 और 35 जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 16 आरक्षित किया गया है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top